गांव सिवियां की राइस मिल में लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 10:32 AM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र): नजदीकी गांव सिवियां में स्थित एक राइस मिल में अचानक आग लगने का पता लगा है। जानकारी के अनुसार गांव सिवियां के बुर्ज हरिका रोड पर स्थित मां लक्ष्मी राइस एंड जनरल मिल में सुबह 9.30 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड कोटकपूरा की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों पवन कुमार, हरदीप सिंह, गुरदीप सिंह, अतिन्द्रपाल सिंह और अमृतपाल सिंह पर आधारित टीम ने भारी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। 

राइस मिल के मालिक जुपिन्द्र गर्ग ने बताया कि मिल के अंदर यह आग सुबह 8-8.30 बजे के करीब लगी होने का शक है। उन्होंने बताया कि जब वह रोजमर्रा की तरह मिल में पहुंचे तो उन्होंने वहां थोड़ी-थोड़ी आग लगी हुई देखी जो देखते ही देखते काफी तेज हो गई। अन्य लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की परंतु आग तेज हो गई जिस पर उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड कोटकपूरा को सूचित किया जो 10.30 बजे के करीब मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से उनका एक लाख रुपए के करीब का नुक्सान होने का अंदाजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News