सड़क के बीच लगे लोहे के पाइप से टकराई कार, बाल-बाल बचे लोग

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 03:27 PM (IST)

फरीदकोट (चावला): फरीदकोट में स्विफ्ट डिजायर कार घंटाघर चौक में लगी पाइपों में जा टकराई जिसके चलते कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठी सवारियां और चालक बाल-बाल बच गए हैं। कार चालक बलजीत सिंह ने बताया कि आज सुबह जब उसने घंटाघर चौक से बाईं की बजाय दाहिनी तरफ कार मोड़ी तो सड़क के बीच लगी लोहे की पाइपों में कार जा टकराई जिससे कार का काफी नुक्सान हो गया परन्तु कार में बैठी सवारियां और वह बाल-बाल बच गए। चालक ने बताया कि वे बरनाला में भोग पर जा रहे थे।

इस मौके पर ट्रैफिक कर्मचारियों ने बताया कि शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए बाजार वाली तरफ जाने वाली सड़क पर गोल लोहे की पाइपें लगाई गई हैं जिन पर सुबह 9 बजे से शाम तक संगल लगाए जाते हैं और शहर अंदर वन-वे किया हुआ है ताकि ट्रैफिक में कोई विघ्न न पड़े। राहगीरों ने बताया कि कार गलत साइड आने और तेज होने के कारण यह हादसा घटा है। इस मौके पर दिलबाग सिंह ए.एस.आई. ट्रैफिक इंचार्ज सिटी-2, हवलदार कृष्ण सिंह, हवलदार साधु सिंह, हवलदार दिलबाग सिंह ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को चालू करवाया और उपस्थित लोगों से अपील भी की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि इस तरह का हादसा फिर न घटे।

Anjna