ट्रैक्टर-ट्राली व टाटा सफारी की टक्कर, बाल-बाल बचे चालक

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 01:30 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण):  स्थानीय सर्कुलर रोड पर स्थित गैस एजैंसी वाले मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्राली व टाटा सफारी की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि इनके चालक बाल-बाल बच गए। दुर्घटना संबंधी सफारी चालक बलजीत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गिद्दड़बाहा ने बताया कि वह अपनी टाटा सफारी (नं. डी.एल. 8सी.एम./5543) द्वारा भट्ठी वाला मोड़ से ठाकुर मोहल्ला की गली की ओर जा रहा था।

इस दौरान गैस एजैंसी वाले मोड़ पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आ रही ईंटों से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसको टक्कर मार दी। बलजीत सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना के पश्चात ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया, जबकि टक्कर लगने से उसकी कार ऑटोमैटिक तरीके से बंद हो गई, जिसमें से वह बहुत मुश्किल से बाहर निकला परन्तु यह भली रही इस हादसे में उसे कोई चोट नहीं आई।
 

Anjna