सुरंग खोदकर तोड़ा ए.टी.एम., नहीं ले जा सके कुछ भी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 10:36 AM (IST)

जैतो(जिन्दल): कोटकपूरा रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से लगे हुए ए.टी.एम. के पीछे की तरफ जमीन में सुरंग खोदकर मशीन तोडऩे संबंधी जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार आज प्रात: करीब 9.30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक मैकेनिक ए.टी.एम. में पड़े नुक्स को ठीक करने के लिए आया। 

उसने ए.टी.एम. के बाहर लगे लोहे के शटर को उठाने पर देखा कि मशीन टूटी पड़ी है, तब उसने संबंधित बैंक अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा सूचना मिलते ही थाना जैतो के एस.एच.ओ., डी.एस.पी. और अन्य पुलिस कर्मचारी भी आ गए। जब इस ए.टी.एम. बूथ के अंदर गए तो देखा कि ए.टी.एम. की पिछली तरफ बने हुए कमरे की दीवार और जमीन में एक सुरंग बनाई हुई थी, जहां से ए.टी.एम. लूटने आए व्यक्ति अंदर आए। पुलिस व बैंक अधिकारियों की तरफ से इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। लुटेरों द्वारा ए.टी.एम. को पूरी तरह से तोड़ दिया गया, परन्तु लुटेरे कुछ नहीं ले जा सके। 

swetha