लाखों की लूट की 2 वारदातों का नहीं मिला कोई सुराग

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 10:25 AM (IST)

मलोट(जुनेजा): थाना सिटी मलोट के अधीन आते क्षेत्र में 2 माह में पुलिस ने 20 लाख की लूट को लेकर 2 मामले दर्ज किए हैं परंतु अभी तक पुलिस किसी परिणाम पर नहीं पहुंच सकी। उल्लेखनीय है कि श्रीचंद नगर मलोट में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक घर में दाखिल होकर 6 लाख 20 हजार व 12 तोले सोना लूटने की एक वारदात होने की मिली शिकायत पर सिटी मलोट पुलिस ने 12 दिसम्बर, 2018 को मामला दर्ज किया था। वहीं 2 जनवरी को एक निजी कंपनी के कर्मचारी से कार सवार लुटेरों द्वारा दिन के समय साढ़े 9 लाख रुपए की लूट करने के मामले पर पुलिस ने मामला 3 जनवरी को दर्ज किया था। सवा 2 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस इन मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी। 

इन दोनों मामलों की जांच करने वाले अधिकारी एस.आई. किशोर चंद का कहना था कि पहले मामले की जांच से कोई सबूत नहीं मिला कि यह वारदात हुई हो। इसके साथ ही मुद्दई गुट द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद पुलिस के साथ कोई संपर्क नहीं रखा गया। जांच अधिकारी का कहना है कि दूसरे मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है परंतु कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

Anjna