चोरों ने मोबाइल शाप पर बोला धावा

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 01:07 PM (IST)

 श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है जिस कारण लोग अपने आप को असुरक्षित समझने लगे हैं। गत रात गांव भागसर में बाईपास वाली मुख्य सड़क पर मोबाइलों वाली दुकान पर चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार गांव का ही नौजवान राजेंद्र सिंह पुत्र रूड़ा सिंह पिछले 2 सालों से मोबाइलों की दुकान चला रहा है। 

 प्रात:काल उसे किसी ने घर जाकर बताया कि उसकी दुकान का दरवाजा टूटा पड़ा है। जब अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर से चोर काऊंटर समेत पूरा सामान ही चोरी करके ले गए हैं और अंदर कुछ नहीं छोड़ा। राजेंद्र सिंह और उसकी माता ने बताया कि करीब 60 से 70 हजार रुपए के सामान का नुक्सान हो गया है। उन्होंने बताया कि कर्जे पर पैसे उठा कर उन्होंने दुकान में सामान डाला था और घर का गुजारा चला रहे थे। 

थाना लक्खेवाली की पुलिस को उन्होंने इस चोरी की घटना बारे सूचना दे दी थी। उल्लेखनीय है कि चोर दरवाजे को तोड़ कर अंदर पड़ा सामान उठा कर ले गए हैं और कुछ चीजें दरवाजे से बाहर गिरी पड़ी थीं। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है। 

swetha