लोगों के लिए समस्या बने सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड वाहन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:21 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): शहर के भीड़ भरे बाजारों में बिना रोक-टोक ओवरलोड वाहनों की आवाजाही लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। मामला ध्यान में होने के बावजूद प्रशासन इन वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।धान का सीजन होने के कारण शहर की मुख्य अनाज मंडी में धान की लिफ्टिंग का जिम्मा सत्ता पक्ष के एक नेता को दिया गया है। इस कांग्रेसी नेता ने धान की लिफ्टिंग का समूचा काम अपने हाथों में लिया हुआ है। वाहनों की कमी कारण हर वाहन को ओवरलोड किया जा रहा है। ये सभी वाहन शहर की मुख्य सड़कों से गुजरते हैं व शहर के बाहर 10 किलोमीटर तक धान ले जाते हैं। इन वाहनों कारण शहर का सारा ट्रैफिक बुरी तरह जाम हो जाता है।

बिजली व केबल की तारें नीची होने से ओवरलोड वाहनों का नुक्सान हो रहा है। नगर कौंसिल व ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी के बावजूद ओवरलोड वाहनों का चलना जारी है। गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज व अस्पताल तथा यूनिवर्सिटी को जाने वाली सड़क पर भी ओवरलोड वाहनों की भरमार है। इस कारण मरीजों व विद्यार्थियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग को आदेश दिए हैं कि ओवरलोड वाहनों खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। ओवरलोड वाहनों को सड़कों पर न आने दिया जाए। फरीदकोट निवासी मंगत अरोड़ा ने कहा कि कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही प्रशासन हरकत में आता है। 

bharti