दूसरी बार टूटा नाला, किसान के 3 एकड़ खेत में भरा गंदा पानी

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:17 AM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र, भावित): कोटकपूरा शहर का गंदा पानी ड्रेन में डालने के लिए कोटकपूरा से देवीवाला तक निकाला गया 6 किलोमीटर निकासी नाला कई स्थानों से बुरी तरह कमजोर हो चुका है। इसका बिड कमजोर होने के कारण अक्सर ही नाले का पानी रिसकर साथ लगते किसानों के खेतों में चले जाने के कारण किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले ही यह निकासी नाला कोटकपूरा शहर के नजदीक टूट गया था। इस कारण गुरजंट सिंह किसान के खेत में गंदा पानी जमा हो गया था। 

बाद में नगर कौंसिल कोटकपूरा के कर्मचारियों ने दरार को भर दिया परंतु आज सुबह गांव बीड़ सिखांवाला के किसान जस बराड़ के खेत के पास से यह नाला फिर टूट गया। नाला टूटने के कारण साढ़े 3 एकड़ के करीब खड़े धान के खेत में गंदा पानी भारी मात्रा में भर गया। किसान ने इसकी सूचना नगर कौंसिल के अधिकारियों को दी जिसके बाद कर्मचारियों ने दरार भरी। इस मौके पर एकत्रित किसानों ने मांग की कि निकासी नाले का कोटकपूरा से देवीवाला तक दोबारा निर्माण किया जाए।

bharti