दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, लगभग 6 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 10:50 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): थांदेवाला रोड स्थित एक डेयरी एवं करियाना स्टोर की दुकान को स्पार्किंग के कारण अचानक आग लग जाने के चलते दुकान में पड़ा लगभग सारा ही सामान जल कर राख हो गया जिसके चलते दुकानदार का करीब साढ़े 5 से 6 लाख रुपए का नुक्सान हो गया।

जानकारी देते हुए आर.के. डेयरी एंड करियाना स्टोर के मालिक राज कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति गत रात्रि भी अपनी दुकान बंद करके घर गया था कि रात करीब 12 बजे किसी राहगीर ने उनको बताया कि दुकान में से धुआं निकल रहा है । जब उन्होंने आकर देखा तो दुकान को आग लगी हुई थी जिस पर उन्होंने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इस पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया परंतु तब तक आग ने सारी दुकान को ही अपनी लपेट में ले लिया था और दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया।दुकान मालिक अनुसार यह आग शार्ट सर्कि के कारण लगी प्रतीत हो रही है और इस आग के कारण दुकान का फर्नीचर, पंखे, फ्रिजों समेत अन्य सामान बिल्कुल ही जल गया। इस आग के कारण उनका करीब साढ़े 5-6 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

swetha