कुंभकर्णी नींद सोया प्रशासन, सड़कों पर धड़ल्लेे से फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:25 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): इस क्षेत्र में सड़कों पर चलने वाले ओवरलोड वाहनों के कारण प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं, परंतु प्रशासन बेखबर है व गहरी नींद में सोया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही एक लड़के की मौत ट्राली के नीचे आने के कारण हुई है व और हादसे भी होते रहते हैं, परंतु इसके बावजूद भी सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा ओवरलोड वाहन वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई सख्ती से नहीं की जा रही। जिस कारण ओवरलोड वाहनों वाले बिना किसी डर से सड़कों पर घूमते हैं। संबंधित विभाग को इस गंभीर मसले संबंधी तुरंत सचेत होना चाहिए व सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सड़कों पर ओवरलोड वाहन बंद हो सकें व हादसे न हों।

क्या कहना है सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी का 
जब इस समस्या संबंधी विभाग के सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी गुरनाम सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सितम्बर माह के पहले सप्ताह ही लगभग 35 ओवरलोड वाहनों के चालान काटकर उनसे करीब सवा 5 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि किसी भी ओवरलोड वाहन को सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा यह चैकिंग अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News