एस.एम.एस. वाली कंबाइनों का बायकाट, पराली जलाने का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:40 AM (IST)

मलोट(जुनेजा): गांव खुन्न कलां के किसानों ने धान की पराली की कटाई करने के बाद पराली को आग लगाकर जलाने का सामूहिक तौर पर ऐलान किया है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा धान काटने वाली मशीन के साथ एस.एम.एस. लगाने की हिदायतों का विरोध किया है। किसानों ने सामूहिक तौर पर गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित होकर फैसला किया है कि वह सुपर स्ट्रा मैनेजमैंट सिस्टम लगी कंबाइनों से कटाई नहीं करवाएंगे और बचती पराली को जमीन में जोतने की जगह पहले की तरह जलाएंगे। इस अवसर पर किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की।

यह जानकारी देते दर्शन सिंह पंचायत सदस्य ने बताया कि इस अवसर पर निर्मल सिंह, गगनदीप सिंह, जगसीर सिंह, काका व लाडी के अलावा पंचायत व गांव वासी उपस्थित थे और उनके द्वारा संयुक्त तौर पर यह फैसला लिया गया है। किसानों का कहना है कि अगर कोई अधिकारी कार्रवाई करने के लिए आएगा तो उसका वह खुद जिम्मेदार होगा। उल्लेखनीय है कि गांव खुन्न कलां के करीब 2500 एकड़ क्षेत्रफल में धान की बिजाई की हुई है लेकिन गांव में एस.एम.एस. तकनीक वाली केवल 4 मशीनें होने कारण धान की कटाई समय पर नहीं हो सकती उधर कंबाइन मालिकों ने भी एस.एम.एस. से धान की कटाई न करने का ऐलान किया हुआ है।
 

bharti