नशे के विरुद्ध चलाई मुहिम को मिली सफलता, अफीम सहित तस्कर काबू

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 05:55 PM (IST)

लम्बी (ब्यूरो): एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब ध्रुमन एच निंबाले के दिशा निर्देशों और डी.एस.पी. मलोट जसपाल सिंह ढिल्लों की हिदायतों पर चलाई जा रही नशे विरुद्ध मुहिम को उस समय सफलता मिली जब थाना लम्बी की पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को 2 किलो 600 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया। मिली जानकारी अनुसार एस.एच.ओ. लम्बी मनजिंदर सिंह के नेतृत्व में एस.आई. मलकीत सिंह और ए.एस.आई. बलजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान वड़िंग खेड़ा से गांव के रेलवे स्टेशन रोड पर एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका जिसके हाथ में प्लास्टिक का थैला था।

पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसकी शनाखत धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी बरखेड़ा जे सिंह तहसील मुलहारगड़ जिला मन्दसौर मध्य प्रदेश के तौर पर हुई। पुलिस पार्टी ने उक्त व्यक्ति के हाथ में पकड़े थैले की तलाशी ली तो उसमें से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ दौरान उक्त आरोपी ने माना कि वह लम्बे समय से मध्य प्रदेश से पंजाब लिया कर अफीम की तस्करी कर रहा था। पुलिस द्वारा अरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा जिससे तस्करी के इस मामले में ओर जानकारी मिल सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News