स्पीकर संधवां ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में की औचक चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 04:21 PM (IST)

फरीदकोट : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार लोगों को बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यह प्रकटावा पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की चैकिंग दौरान किया।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खराब पड़ी मशीनों बारे जानकारी हासिल की। स्पीकर संधवां ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अपने औचक दौरे दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतुष्टि प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्टाफ, अपेक्षित दवाइयों आदि की मरीजों को कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं उन्होंने अस्पताल के आंखों व हड्डियों के वार्डों का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और डॉक्टरों से बातचीत भी की तथा मरीजों का स्वास्थ्य भी जाना। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए ताकि गंदगी के कारण मरीजों व उनके साथ आए रिश्तेदारों को किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े।

इस दौरान आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा स्कीम अधीन काम करते कर्मचारियों का वफद अपनी समस्याओं से अवगत करवाने के लिए स्पीकर को मिला। इस मौके पर नेत्र विभाग प्रमुख डा. एन.आर. गुप्ता, डॉक्टरों की टीम, पैरा मेडिकल स्टाफ के अलावा मनप्रीत सिंह धालीवाल व पी.ए. शिवजीत सिंह संघा उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila