गोदामों को जाने वाले पुराने रास्ते को न किया जाए बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:07 PM (IST)

मलोट (स.ह.): इंदिरा रोड से रेलवे गोदामों को जाने के लिए लगाया फाटक विभाग की ओर से बंद करके वहां दीवार बनाने की योजना है, जिस कारण इंदिरा रोड के दुकानदारों में रोष है। इस संबंधी समूह दुकानदारों ने मांग की है कि यह रास्ता बंद न किया जाए। डी.एम. अम्बाला कैंट को भेजे पत्र में समूह दुकानदारों ने बताया कि मलोट रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाडिय़ों का क्रॉस होने के कारण इस रास्ते मुसाफिरों ने पैदल गुजरना होता है क्योंकि दूसरे दोपहिया और चौपहिया वाहनों की भीड़ होती है।

अगर यह रास्ता बंद हो गया तो पूरी भीड़ और ट्रैफिक मेन रास्ते पर हो जाएगी, जिससे प्रशासन को समस्या आएगी। इसके अलावा यहां से रोज निकलने वाले स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस मौके पर वकील कुमार छाबड़ा, राज कुमार करियाना वाला, मिंटू, कमल कुमार, कुलदीप कुमार, सुभाष कुमार, आर.के. स्टूडियो, कपिल छाबड़ा, बबलू कुमार और चानन कुमार, छोटू, साहिल, अजय, जुगनू, मीनू, इन्द्र सिंह, छिन्दू, पवन कुमार, अशोक कुमार और खुराना साहिब ने मांग की कि रास्ते को स्थायी तौर पर बंद न किया जाए। 
 

bharti