मुख्यमंत्री जी सुन लो गल्ल, बेसहारा पशुओं दा कर दो हल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 08:48 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(दर्दी, तनेजा): लिटल फ्लावर कान्वैंट स्कूल मुक्तसर के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी गुरशान सिंह संधू पुत्र गुरप्रीत सिंह संधू वासी गांव जम्मूआना की बाइक से बेसहारा पशु के टकराने से हुई दुर्घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई थी जबकि दूसरा विद्यार्थी अरमान सिंह पुत्र स्व. सुखराज सिंह सरां गांव रहूडियांवाली गंभीर घायल हो गया।

इस दौरान जब बाइक सड़क पर गिरी तो अचानक पास से निकल रही ट्रैक्टर ट्राली का चालक घबरा गया व सड़क से नीचे उतरने के कारण ट्राली पलट गई। इसी का विरोध करते हुए विद्यार्थियों, शहर वासियों, अभिभावकों, अध्यापक वर्ग, साहित्यकार व समाज सेवियों ने शहर में आवारा पशुओं व ट्रैफिक समस्या के हल के लिए ए.डी.सी. डा. रिचा को एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया।

सके चलते सोमवार को विद्यार्थियों व शहर वासियों ने शहर में शोक व चेतना मार्च निकाला। इस चेतना मार्च दौरान स्कूली विद्यार्थियों के हाथ में पकड़ी तख्तियों जिन पर लिखा था ‘मुख्यमंत्री जी सुन लो गल्ल आवारा पशुओं दा कर दो हल’, ‘काले चिट्टे जो ढठ्ठे गावां दे, इहनां पुत्तां खो लए लक्खां मांवां दे’, ‘साडे दोस्त नूं श्रद्धांजलि दी लोड़ नहीं, इंसाफ दी लोड़ है’, ‘लोकां दी इक्को पुकार आवारा पशुआं दी ले लो सार’, ‘मुक गया वक्त जरन दा, वेला है कुछ करन दा’, ‘बच्चियां दी इह सुनो पुकार साडे शहर दी ले लो सार’ आदि लेकर शहर में मार्च निकाला गया। यह मार्च लिटल फ्लावर स्कूल से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होता हुआ गुरु गोबिंद सिंह पार्क में आकर समाप्त हुआ।

swetha