पंजाब के इस गांव का ''खेती कानून'' खिलाफ सख्त फैसला, लोगों ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 09:53 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहब (ऋणी, पवन): गिद्दड़बाहा के गाँव गुरूसर के निवासियों ने खेती कानून खिलाफ बड़ा ऐलान करते संकल्प डाल कर हर घर आगे पोस्टर लगा दिए कि जब तक खेती कानून रद्द नहीं होते, कोई भी रजनीतिक नेता उनके गांव के किसी भी घर न आए।

इस के अलावा घरों पर किसानी झंडे लगा दिए गए हैं। गाँव गुरूसर के गुरुद्वारा साहब में इकट्ठे हुए गांव के किसानों ने आज बड़ा ऐलान करते हुए अपने घरों के बाहर जहां किसान यूनियन के झंडे लगा कर और घरों के बाहर पोस्टर लगा कर सभी राजनितिक पार्टियों का बॉयकॉट कर दिया गया, वही उन्होंने पोस्टरों में लिखा कि जब तक किसान विरोधी आर्डीनैंस कानून वापस नहीं होता, उन्हीं तब तक कोई भी राजनितिक पार्टी हमारे घरों में न आए।

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किसानों ने बताया कि यह फैसला हम गांव के स्तर पर लिया है और हम चाहते हैं दूसरे गाँवों में भी लोग एक हो कर अपने घरों के बाहर किसान यूनियन के झंडे लाने और राजनितिक नेताओं का विरोध करेंगे तो ही यह नेता अपने घरों में से बाहर निकल कर किसानों का साथ देंगे।

Tania pathak