अलग-अलग मुकाबलों मेें विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 11:43 AM (IST)

फरीदकोट (जस्सी): सरकारी बरजिंद्रा कालेज फरीदकोट में प्रिं. सतनाम सिंह के नेतृत्व में पंजाबी विभाग की तरफ से समूह स्टाफ, विद्यार्थइयों और ओल्ड स्टूडैंट्स एसो. के सहयोग से विरासती मेला-2018 करवाया गया। इस मौके पर बच्चों को विरासत के साथ जोडऩे के लिए रस्सा बनाना, छोटी टोकरी बनाने, मिट्टी के खिलौने बनाना, पीढ़ी बनाना, गेंद बनानी, पगड़ी सजाना, मेहंदी लगाना आदि के मुकाबले करवाए गए। कार्यक्रम के आरंभ में प्रो. कुलविंद्र कौर प्रमुख पंजाबी विभाग ने मेहमानों का स्वागत किया। 

इस मेलों में बतौर मुख्य मेहमान प्रो. एस.एस. बाजवा और डा. अजीत सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। इसके अलावा ओ.एस.ए. के कार्यकत्र्ता शाम लाल, जनिंद्र जैन, रविंद्र मोहन सेठी, प्रो. जतिंद्र सिंह खालसा ने शमूलियत की। प्रिं. सतनाम सिंह ने कहा कि बरजिंद्रा कालेज हमेशा से विद्यार्थियों को अपने अमीर विरासत के साथ जोडऩे का कार्य करता आ रहा है। इस मेले को सफल बनाने में कालेज के एन.एस.एस. विभाग और रैड रिबन क्लबों ने अपना अहम योगदान डाला। इस समय यूथ को-ऑर्डीनेटर डा. परमिंद्र सिंह ने विरासत के संबंध में अपने विचार पेश किए। इस मौके पर विजेता विद्याॢथयों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन की भूमिका प्रो. हरप्रीत सिंह सफी ने बाखूबी निभाई।
 

Isha