विवाहिता की मौत का मामलाःससुरालियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने के बाहर लगाया धरना

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 07:37 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण): गिद्दड़बाहा के समीपवर्ती गांव मधीर में गत 30 अप्रैल को करीब 28 वर्षीय एक विवाहित महिला जसप्रीत कौर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मानसा जिले के गांव गहरी भागी की रहने वाली जसप्रीत कौर का विवाह करीब 6 वर्ष पूर्व गांव मधीर के कुलविन्द्र सिंह पुत्र बलकरन सिंह के साथ हुआ था। 

थाना कोटभाई पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए लड़की के चाचा गुरजंट सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गहरी भागी जिला मानसा के बयानों पर कुलविन्द्र सिंह (पति) पुत्र बलकरन सिंह, सास मनजीत कौर पत्नी बलकरन सिंह, ननद सुखजीत कौर और ससुर बलकरन सिंह के विरुद्ध धारा 304बी और 34 आई.पी.सी. अधीन मामला दर्ज करके मृतका के ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया था। उक्त मामले में मृतका की सास मनजीत कौर और ननद सुखजीत कौर की गिरफ्तारी न होने के कारण आज मृतका जसप्रीत कौर के मायके परिवार द्वारा जसप्रीत को इंसाफ दिलाने के लिए बनाई जसप्रीत कत्ल कांड संघर्ष कमेटी द्वारा अलग-अलग किसान और मजदूर जत्थेबंदियों के साथ मिलकर थाना कोटभाई के बाहर धरना लगाया गया और जसप्रीत कौर की सास और ननद को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।

इस अवसर पर 21 सदस्यीय संघर्ष कमेटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि थाना कोटभाई के आगे पक्का धरना लगाया जा रहा है। जब तक पुलिस के उच्च अधिकारी उनको आकर नहीं मिलते उतना समय वे थाने का गेट खाली नहीं करेंगे और उसके बाद वे इंसाफ मिलने तक थाने के अंदर तंबू लगा कर पक्का धरना देंगे। इस धरने में लड़की के मायका परिवार के अलावा जसविन्द्र सिंह, बलजीत सिंह बी.के.यू. सिद्धूपुर, किशन सिंह, परविन्द्र सिंह बी.के.यू., अरविन्द्र सिंह पूर्व पंच, जगतार सिंह भट्टी अध्यक्ष दलित मजदूर फैडरेशन, मिट्ठू सिंह पूर्व सरपंच, देहाती अध्यक्ष लोक जन शक्ति पार्टी फरीदकोट कोटली और बिन्द्र सिंह बी.के.यू. आदि भी मौजूद थे। उधर समाचार लिखे जाने तक संघर्ष कमेटी द्वारा धरना जारी था। 

Anjna