पंजाब के घोड़ा पालकों के लिए सुखबीर बादल का अहम ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 03:49 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: श्री मुक्तसर साहिब में आज से माघी मेला शुरू हो रहा है। इस मेले में घोड़ा बाजार का विशेष महत्व है, जहां शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल भी पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वह घोड़ा पालकों को भरोसा दिलाते हैं कि उनकी सरकार आने पर मारवाड़ी रेस कोर्स स्थापित किया जाएगा।

यह रेस कोर्स मुंबई रेस क्लब से भी बेहतर और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक सप्ताह के अंत में एक घुड़दौड़ आयोजित की जाएगी और देश में सबसे अधिक पुरस्कार राशि 10 करोड़ रुपए अंतिम डर्बी में वितरित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जानवरों से प्यार करना बड़ी बात है और मेरे पास अब भी 23 तरह के जानवर हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 सालों में पंजाब में मारवाड़ी घोड़ों की नस्ल काफी विकसित हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala