टैम्पो यूनियन का धरना लगातार जारी

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:04 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के आदेश पर देहाती इलाकों में यात्री टैम्पुओं को जबरन बंद करने के फैसले के खिलाफ बाबा फरीद पैसेंजर टैम्पो यूनियन की तरफ से मिनी सचिवालय के सामने दिया जा रहा धरना आज 1386वें दिन भी जारी रहा। धरने दौरान पंजाब सरकार और प्रशासन के खिलाफ यूनियन की तरफ से जोरदार नारेबाजी की गई।

इस दौरान यूनियन प्रधान राज कुमार पप्पू सुक्खणवाला ने कहा कि लंबे समय से टैम्पो बंद होने के कारण उनका रोजगार छिन गया और आॢथक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है। पंजाब सरकार ने यात्री टैम्पो बंद करके पंजाब के हजारों नौजवानों को बेरोजगार किया है। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार की तरफ से 7 सीटर पॉलिसी तुरंत लागू की जाए ताकि अपना रोजगार चलाकर अपना जीवन व्यतीत कर सकें । यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो वे संघर्ष को और भी तेज कर देंगे। इस अवसर पर पंजाब प्रधान सुखपाल सिंह रंधावा, फरीदकोट प्रधान परमिंद्र कुमार, ब्लाक फरीदकोट प्रधान डिप्टी सिंह, कोषाध्यक्ष गुरजीत सिंह अराइयांवाला व सचिव जगसीर सिंह पिपली उपस्थित थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News