ओवरलोड वाहन बन रहे हादसों का कारण

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 01:08 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): यातायात नियमों का उल्लंघन और लापरवाही के कारण सड़क हादसों की संख्या में लगातार विस्तार होता जा रहा है। वहीं देखने में आया है कि ओवरलोड (अतिरिक्त भार) वाहनों कारण भी अक्सर ही हादसे घटते रहते हैं।  सड़क पर चलते हुए हादसे का शिकार हुए या हादसे का कारण बने भूसा आदि से लादे हुए ट्रालियां और ट्रक अक्सर ही सड़क ों पर खड़े देखे जा सकते हैं। निर्धारित मात्रा से अधिक भरकर एक चक्कर में अधिक पैसे कमाने की लालसा में ऐसा किया जाता है, जो इनकी और दूसरे वाहन सवार लोगों की जान के लिए खतरा बनता है। 

ये ओवरलोड वाहन हादसों का कारण बनने के साथ-साथ यह यातायात में भी विघ्न डालते हैं और कई बार रास्ते में पलट जाने कारण ट्रैफिक जाम का भी कारण बनते हैं। लोगों की ट्रैफिक पुलिस से जोरदार मांग है कि ऐसे ओवरलोड वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Isha