साइन बोर्ड बना लोगों के लिए परेशानी का कारण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:17 PM (IST)

मुक्तसर साहिब(तनेजा): एक तरफ पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न गांवों-शहरों की मेन सड़कों व गांवों की ओर जाते रास्तों को दिखाते साइन बोर्ड लगाए जाते हैं ताकि लोगों को आने-जाने में कोई मुश्किल न आए, परन्तु कई बार यही साइन बोर्ड लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं। ऐसा ही हाल देखने को मिला जिला श्री मुक्तसर साहिब के अहम गांव दोदा में। दोदा के काऊनी वाला मोड़ जैतो रोड से विभिन्न कई गांवों काऊनी, धूलकोट, मल्लन, रामेआना आदि को रास्ते जाते हैं।विभाग द्वारा एक ऐसा साइन बोर्ड लगाया गया, जिस पर ऐसे गांवों के नाम लिखे हैं जिनका किसी भी पास के गांव से कोई संबंध नहीं है। यह बोर्ड बाहर से आने वाले और आसपास के गांवों के लोगों को पथभ्रष्ट जरूर कर देता है। गांव वासियों व क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से पुरजोर मांग की कि ऐसे गलत बोर्डों को हटाकर उसकी जगह सही बोर्ड लगाए जाएं।

क्या कहना है संबंधित एस.डी.ओ. का.
जब इस संबंधी पी.डब्ल्यू.डी. के एस.डी.ओ. गिद्दड़बाहा अमुल्या गर्ग के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह उनके ध्यान में नहीं, परन्तु इसको जल्द ही ठीक करवाया जाएगा।

bharti