शिकायतकर्ता चरणजीत सिंह ने साथियों के साथ मिलकर रची थी साजिश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 01:19 PM (IST)

मुक्तसर साहिब/मलोट (तनेजा/खुराना/जुनेजा): पुलिस थाना लक्खेवाली के अधीन पड़ते गांव चक्क शेरेवाला में 26 नवम्बर की रात को 7.30 लाख रुपए की लूटपाट का मामला सामने आया था। इसे पुलिस ने सुलझा लिया है और पता लगा है कि पुलिस को बयान देने वाले चरणजीत सिंह ने खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की यह साजिश रची थी। अरनीवाला निवासी चरणजीत सिंह पुत्र हंसा सिंह जो बाबू राम अरनीवाला के ट्रैक्टर पर ड्राइवर लगा हुआ था, ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह नरमे के पैसे लेकर ट्रैक्टर-ट्राली पर वापस आ रहा था और अज्ञात व्यक्तियों ने गांव शेरेवाला नजदीक उससे यह पैसे छीन लिए।

जिला पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि लक्खेवाली पुलिस ने यह मामला बारीकी के साथ एक हफ्ते में ट्रेस कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुद्दई चरणजीत सिंह ने अपने साथियों बूटा सिंह पुत्र लाल सिंह और जगसीर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी अरनीवाला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस गैंग से 5.76 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। इस मौके थाना लक्खेवाली के प्रमुख हरप्रीत सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News