15 दिन पहले बनी सड़क को फिर उखाड़ा

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 12:51 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): फरीदकोट में बस अड्डे के नजदीक 15 दिन पहले बनी सड़क को पब्लिक हैल्थ विभाग ने 20 फुट गहरा व 20 फुट चौड़ा गड्ढा खोदकर खराब कर दिया है। हैरानी की बात है कि कोई अधिकारी बिना कुछ सोचे-समझे गलत ढंग से काम करवाकर सरकारी पैसे को खराब कर रहा है।यह सड़क शहर में सीवरेज प्रोजैक्ट के समय उखाड़ी गई थी और पूरे डेढ़ साल बाद लोगों के भारी दबाव कारण जिला प्रशासन ने बाबा फरीद मेले से पहले इसको मुकम्मल करवाया था। उस समय जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस सड़क में से गुजरती वाटर सप्लाई की पाइप को ठीक करवाने की कोशिश नहीं की थी।

नई सड़क बनने से कुछ सप्ताह में विभाग ने सड़क खोदकर बड़ा गड्ढा बना दिया, जो आने वाले दिनों में बड़े हादसों का कारण बनेगा। सामाजिक कार्यकर्ता गुरनायब सिंह ने शहर में वाटर सप्लाई की ढीली कारगुजारी की बात लिखित पत्र द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री से भी की है, परन्तु इन अधिकारियों पर इन पत्रों का भी कोई प्रभाव नहीं हुआ।बराड़ ने पंजाब सरकार से मांग की कि जन स्वास्थ्य विभाग के जिस अधिकारी ने नई सड़क को खोदने के हुक्म दिए हैं, उसके विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए। जब संबंधित अधिकारी से बातचीत की गई तो वह कोई तसल्लीबख्श जवाब न दे सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News