टैक्नीकल सर्विसिज यूनियन ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला''

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 11:27 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): अपनी मांगों को लेकर टैक्नीकल सर्विसिज यूनियन सर्कल मुक्तसर द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मियों ने मार्च करने के बाद कोटकपूरा चौक में पंजाब सरकार का पुतला फूंक का। नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बार-बार कहने पर भी उनके साथ बैठक नहीं की जा रही, जिस कारण उन्हें संघर्ष के रास्ते पर चलना पड़ रहा है

 प्रदर्शनकारी सरकारी थर्मल को बेचना बंद करने, बंद थर्मल को चलाने, पक्की भर्ती चालू करने, कच्चे कर्मियों को पक्का करने, थर्मल में दूर-दराज बदली किए कर्मियों को एडजस्ट करने, वेतन में बढ़ौतरी करने, ठेका आधारित कर्मियों को पूरा वर्ष काम देने, सितम्बर माह वाली छंटनी बंद करने आदि की मांग कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे संघर्ष तेज करेंगे, जिसमें वह 4 अक्तूबर को परिवार सहित पटियाला हैड आफिस के आगे धरना लगाएंगे।इस अवसर पर करनैल सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगत सिंह, अमरजीत, बल्ला सिंह, रोशन सिंह आदि मौजूद थे।
 

bharti