रेलगाड़ी पलटने से बाल-बाल बची

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 10:18 AM (IST)

जैतो(जिंदल): जैतो से 13 किलोमीटर दूर गांव आकलियां के नजदीक बठिंडा से जम्मू तवी जाने वाली रेलगाड़ी तेज रफ्तार से 6.45 बजे जैतो की ओर आ रही थी। अचानक आई आंधी के कारण बड़े वृक्ष की बड़ी टहनी रेल लाइन पर गिर पड़ी थी। पूरी स्पीड से आ रही गाड़ी इस बड़ी टहनी से टकरा गई जिस कारण ड्राइवर को एकदम ब्रेक लगानी पड़ी। 

एकदम ब्रेक लगाने व बड़ी टहनी के साथ टकराने से इंजन क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गाड़ी पलटने से बच गई। गाड़ी से कुछ यात्री पैदल जैतो रेलवे स्टेशन पहुंचे जिन्होंने रेल विभाग को घटना की जानकारी दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News