संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 01:02 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): निकटवर्ती गांव बधाई में गत रात्रि रात एक नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डाक्टर जहां युवक द्वारा जहर निगलने की बात कर रहे हैं वहीं परिवार वाले दिल का दौरा पडऩे की बात कह रहे हैं। पुलिस ने भी जहर निगलने से हुई मौत का कारण बताते हुए 174 की कार्रवाई कर दी है जबकि हलके के लोग इसे नशे की ओवरडोज के कारण हुई मौत बता रहे हैं। गांव बधाई निवासी भूपेंद्र सिंह (30) पुत्र पाला सिंह मजदूरी का काम करता था।

वह बीती रात गांव के ही एक किसान के खेत में उसके साथ पानी लगाने के लिए गया था लेकिन रात को ही उसकी हालत बिगड़ गई और किसान ने उसे उठाकर मुक्तसर के जलालाबाद रोड स्थित सचदेवा अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर सुबह के समय उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता पाला सिंह का कहना था कि उसके बेटे को दिल का दौरा पड़ा है जिस कारण उसकी मौत हुई है जबकि दूसरी तरफ डाक्टर ने कहा कि जब लड़के को उनके अस्पताल में लाया गया था तो उसके मुंह से सफेद झाग-सा कुछ निकल रहा था इसलिए प्रतीत होता है कि उसकी मौत किसी जहरीली वस्तु के कारण हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।

उधर थाना सदर प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि युवक की मौत जहर निगलने के कारण हुई है। उनकी ओर से 174 की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर गांव के कुछ लोगों का कहना था कि जहां पर नवयुवक रात को पानी लगा रहा था वहां से एक सिरिंज भी मिली है जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। जिस किसान के साथ वह रात को मजदूरी के लिए गया था उसने भी युवक को हार्ट अटैक आने की बात कही है। 
 

bharti