20 वाहनों के काटे चालान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 08:52 AM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र, भावित): ट्रैफिक पुलिस कोटकपूरा की तरफ से यातायात नियमों की पालना यकीनी बनाने के लिए आज मोगा-बङ्क्षठडा टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी करके दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान सिटी ट्रैफिक इंचार्ज ए.एस.आई. स्वर्णजीत सिंह सेखों के नेतृत्व में सरबजीत सिंह एच.सी., रजिन्दर कुमार एच.सी., जगजीत सिंह एच.सी. और महिला कांस्टेबल संदीप कौर पर अधारित टीम की तरफ से 20 के करीब अलग-अलग वाहनों के चालान काटे गए। 
 

इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज ए.एस.आई. स्वर्णजीत सिंह सेखों ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख राज बचन सिंह सिद्धू और डी.एस.पी. कोटकपूरा मनविन्द्रबीर सिंह की हिदायतों अनुसार शहर अंदर ट्रैफिक को उचित ढंग के साथ चलाने व गुंडा तत्वों पर नकेल कसने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News