ट्रैफिक पुलिस ने काटे ओवरलोड वाहनों के चालान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 11:23 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहि(तनेजा, खुराना): सड़कों पर वाहनों में निर्धारित किए गए जरूरत से अधिक लोड करने वालों के विरुद्ध सिटी ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई करते हुए सिटी ट्रैफिक इंचार्ज सतीश कुमार ए.एस.आई. की अध्यक्षता में इन वाहनों के चालान काटे गए क्योंकि ये वाहन जरूरत से अधिक भार लोड करके सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। सड़क हादसों को रोकने के लिए सिटी ट्रैफिक पुलिस द्वारा मेन रोड पर नाका लगाया गया था। 

सिटी टै्रफिक इंचार्ज सतीश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों को समझाया कि वे जरूरत से अधिक भार अपने वाहनों में न लोड करें व यदि किसी वाहन में जरूरत से अधिक सामान देखा गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आज 2 वाहनों के चालान काटे गए, जबकि जरूरत से अधिक भार वाली ट्रालियों को धारा 207 के तहत थाना सदर में बंद किया गया है। यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। इस समय एच.सी. दविंद्र सिंह, एच.सी. बलकरन सिंह, निर्मल सिंह उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News