ट्रैफिक पुलिस ने हटवाईं सड़कों से रेहडिय़ां

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 11:04 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना, दर्दी): जिला पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी के दिशा-निर्देश पर सिटी ट्रैफिक पुलिस द्वारा ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में सड़कों पर खड़ी गलत तरीके से रेहडिय़ों को हटवाया गया। यह रेहडिय़ां सड़कों पर खड़ी होकर ट्रैफिक समस्या पैदा कर रही हैं जिनके कारण जाम लग रहे हैं।  
सुखविंदर सिंह ने कहा कि इन्हें कई बार रेहडिय़ां न खड़ी करने के लिए समझाया गया है परंतु ये नहीं समझ रहे। ये रेहडिय़ां सड़कों पर 5 या 7 फुट जगह घेर लेती हैं। सड़क कम चौड़ी होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में गश्त की जाती है। उन्होंने रेहड़ी वालों से सहयोग की अपील की ताकि शहर में ट्रैफिक समस्या न बढ़े। इस दौरान मुक्तिसर वैल्फेयर क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह छाबड़ा व ट्रैफिक मार्शल राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने रेहड़ी वालों से अपील की कि वे अपनी रेहडिय़ां सड़क से पीछे हट कर खड़ी करें। इस अवसर पर दविंदर सिंह, भरपूर सिंह, मुकंद सिंह, ट्रैफिक मार्शल श्याम लाल, ट्रैफिक मार्शल राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व परमजीत सिंह मक्कड़ आदि उपस्थित थे।

bharti