बेेसहारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:07 PM (IST)

मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): डी.सी. मुक्तसर एम.के. अरविंद कुमार व ए.डी.सी. विकास डा. रिचा के दिशा-निर्देशों व जिला एन.जी.ओ. चेयरमैन डा. नरेश परूथी की अध्यक्षता में मुक्तिसर वैल्फेयर क्लब, नगर कौंसिल, सफाई सेवक यूनियन, गौ सेवकों व पशु पालन विभाग के सहयोग से शहर में सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़कर गांव रत्ता टिब्बा स्थित सरकारी गौशाला में पहुंचाने की मुहिम लगातार जारी है।

डा. नरेश परूथी ने कहा कि ये पशु सड़कों पर आपस में लड़कर दुकानदारों का तो नुक्सान कर रही रहे हैं बल्कि इनके कारण अब तक कई कीमती जानें भी जा चुकी हैं, जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने पहलकदमी दिखाते हुए इन पशुओं को पकड़कर रिकवरी वैन द्वारा गांव रत्ता टिब्बा गौशाला में भेजने की मुहिम शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के तहत अब तक 35 से अधिक सांडों को गौशाला में पहुंचा दिया गया व यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इस दौरान मुक्तिसर वैल्फेयर क्लब के प्रधान व सफाई सेवक यूनियन के प्रधान विजय कुमार ने शहर निवासियों से अपील की कि शुरू की गई इस मुहिम में बढ़चढ कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नौजवान भी प्रतिदिन सुबह 6 से लेकर 9 बजे तक 3 घंटे इस मुहिम से जुड़कर पशुओं को गौशाला में ले जाने में सहायता करें।

इस अवसर पर अमृत लाल खुराना, डा. विजय बजाज, डा. राजिंद्र सिंह आहूजा, जुगनू गगनेजा, डा. अमनदीप सेठी, जसवीर सिंह, हुसनजीत सिंह वैटर्नरी इंस्पैक्टर, विक्रमजीत महिरा, अमन कुमार, अनिल कुमार, कपिल कुमार, सन्नी कुमार, चंद्र मोहन, विक्की कुमार, गुरमंदर सिंह चहल, दिलप्रीत सिंह चहल, परमजीत सिंह मक्कड़, डा. विजय सुखीजा, डा. सागर आदि उपस्थित थे।
 

bharti