बेसहारा पशुओं से वाहन चालकों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:18 PM (IST)

फरीदकोट (चावला): पंजाब सरकार के हुक्मों पर फरीदकोट जिले में फिरते बेसहारा पशुओं को गोलेवाला में बनाई गई गौशाला में पहुंचाने के लिए चलाई गई मुहिम ठुस्स हुई नजर आ रही है। सर्दियों की रातें में इन बेसहारा पशुओं को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़कों पर लोगों द्वारा फैंकी जाती गंदगी से पेट भरना पड़ रहा है।शहर निवासियों व राहगीरों ने बताया कि यह सब कुछ जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रहा है।

लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले जिला प्रशासन द्वारा शहर में फिरते बेसहारा पशुओं को पकड़कर जिला पशु विभाग के सहयोग से गोलेवाला गौशाला में भेजने उपरांत लोगों को कुछ राहत महसूस हुई थी। मगर अब फिर शहर में बेसहारा पशु सैंकड़ों की संख्या में बाजारों, गंदगी वाले ढेरों व कम्मेआना चौक के पास सर्कुलर रोड, अमर आश्रम के पास, बलबीर एवेन्यू, बाबा फरीद पार्किंग के पास, पुरानी दाना मंडी, हजूरी बाजार, मंडी बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, बस स्टैंड रोड व कालेज रोड में सड़कों पर घूमते देखे जा सकते हैं।शहर में इन पशुओं कारण पैदल चलने वाले लोगों के अलावा वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। शहर वासियों ने जिला प्रशासन से जोरदार मांग की कि पहले की तरह मुहिम को चलाकर इन्हें बनाई गई सरकारी गौशाला में भेजा जाए।

bharti