ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 11:26 AM (IST)

कोटकपूरा : आज सुबह जैतो रोड पर हुए सड़क हादसे दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक लकड़ी वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जैतो की ओर से कोटकपूरा आ रही थी कि इस दौरान जब वह रजबाहे का पुल पार कर थोड़ा आगे पहुंची तो पीछे से आ रहे सीमैंट के एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर पलट गया और बीच में आने कारण ट्रैक्टर चालक हरबंस सिंह पुत्र नराता सिंह वासी बरकंदी की मौत हो गई। वहीं जगमोहन सिंह पुत्र सिकंदर सिंह घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया।
इस संबंध में थाना सिटी के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरमेहर सिंह ने बताया कि आज सुबह-सुबह हुए इस सड़क हादसे में एक व्यक्त की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयानों के अनुसार केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here