ट्रक ने तोड़ी बिजली की तारें, सप्लाई ठप्प

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 11:13 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण): गिद्दड़बाहा शहर के अलग-अलग रिहायशी क्षेत्रों में बने गोदामों से इलाका निवासी काफी परेशान हैं। इन गोदामों में माल/सामान की स्टोरेज करने के लिए आते वाहनों से जहां तंग गलियों/मोहल्लों में से गुजरने के समय जहां यातायात प्रभावित होता है वहीं ये बड़े वाहन हादसों को भी आमंत्रित कर रहे हैं।

ऐसा ही मामला आज उस समय देखने को मिला जब स्थानीय डेरा बाबा गंगा राम जी के नजदीक स्थित खाद के गोदाम में माल की अनलोडिंग करने आए एक ट्रक ने बिजली की तारें तोड़ दी। इसके साथ संबंधित इलाके की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। भली यह रही कि उक्त हादसे में कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ। दूसरी तरफ मोहल्ला निवासियों रोशन लाल, राज कुमार, बदरी नाथ, भीम सिंह, रवि कुमार, दर्शन सिंह, सतीश कुमार, पुशपिन्द्र शर्मा, नरेश कुमार और कृष्ण कुमार आदि ने प्रशासन से मांग की है कि रिहायशी क्षेत्रों में बने इन गोदामों को बंद करवाया जाए। 

Anjna