मॉडल ग्राम लक्खेवाली की सुंदरता को लगने लगा ग्रहण

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 01:10 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): वर्ष 2016 दौरान गांव लक्खेवाली को मॉडल ग्राम बनाने की शुरूआत बहुत जोर-शोर से की गई थी व गांव के सभी वर्गों के लोगों ने आपसी गुटबंदी पर सियासीबाजी से ऊपर उठकर अपना योगदान डाला था। लक्खेवाली को आने वाली सभी सड़कों पर वृक्ष लगाए गए थे।

 

सड़क पर एक ओर गरीब लोगों के घरों का कूड़ा फैंकने के लिए एक सांझी जगह की चारदीवारी करके कूड़ा घर बनाया गया था ताकि सड़क पर रूडियां न लगें व वातावरण साफ-सुथरा रहे परंतु अब देखने को मिल रहा है कि जहां कूड़े घर का बोर्ड ऊपर से नीचे गिर चुका है व कई सप्ताह से सड़क पर पड़ा है वहीं कूड़ा भी अब सड़क पर दोबारा गिरना शुरू हो गया है। 
 

गांव के छप्पड़ जिसमें बेहद गंदा पानी खड़ा है, वाली जगह पर शानदार पार्क बनाने बारे कहा गया था परंतु पार्क बनना अभी तक शुरू नहीं हुआ। कुल मिलाकर मॉडल ग्राम गांव की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है। गांव वासियों को चाहिए कि यदि गांव को सुधारने के लिए प्रयास किया ही था तो फिर अब पीछे नहीं हटना चाहिए। गांव की सभी गलियां पक्की बनानी चाहिएं व गांव के लोगों को सभी सुख-सुविधाएं मुहैया करवाए जाने की जरूरत है।  

  

swetha