वोटर सूचियों में सुधार मुहिम तहत बी.एल.ओज ने बनाई वोटें

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 01:46 PM (IST)

मुक्तसर साहिब(दर्दी): भारतीय चुनाव कमीशन द्वारा वोटर सूची की तैयारी के शैड्यूल अनुसार स्पैशल कैंपेन के दूसरे दिन 16 सितम्बर को बी.एल.ओज ने अपने-अपने पोङ्क्षलग स्टेशनों पर बैठ कर दावे-ऐतराज प्राप्त किए। एम.के. अरविंद कुमार, आई.ए.एस. डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी मुक्तसर की हिदायतों पर अधिकारियों द्वारा विधानसभा हलका 83-लंबी के गांव छापियांवाली, फतेहपूर मनियांवाली, दयोन खेड़ा, तपा खेड़ा व 85-मलोट के गांव अबुल खुराना व कार्यालय मार्कीट कमेटी नई दाना मंडी मलोट के पोलिंग स्टेशनों पर दावे-ऐतराज प्राप्त करने के कार्य का निरीक्षण किया गया।

इस संबंधी डी.सी. द्वारा बताया गया कि बी.एल.ओज को हिदायतें की गई हैं कि कोई भी दिव्यांग नागरिक जो वोटर बनने के योग्य हो, बतौर वोटर रजिस्टर्ड होने से वंचित न रहे। ऐसे नागरिकों की शिनाख्त कर बी.एल.ओज द्वारा उनके पास जाकर फार्म भरवाया जाए। उन्होंने योग्य व्यक्तियों को अधिक से अधिक बतौर वोटर रजिस्टर्ड होने की अपील करते हुए कहा कि केवल वोट द्वारा ही लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दिया जा सकता है। वोट बनवाने के लिए यह मुहिम 31 अक्तूबर तक जारी रहेगी। कोई भी योग्य व्यक्ति इस तिथि तक अपनी वोट बनवा सकता है।

bharti