पेयजल को तरसे इस गांव के लोग, मची हाहाकार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:24 AM (IST)

 

जैतो (वीरपाल/ गुरमीत): जैतो के देहाती कोठे लाल सिंह प्रेमी वाले का आर.ओ. सिस्टम सफेद हाथी बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काटे बिजली के कनैक्शन कारण कोठे लाल सिंह प्रेमी वाले के लोग कई दिनों से पेयजल को तरह रहे हैं।

इस कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर भूरा सिंह, मनिन्दर सिंह, परमजीत शर्मा, गुरसेवक शर्मा, पूर्व एम.सी. सतपाल शर्मा, पप्पू सिंह खालसा, सतनाम सिंह, सुरेश शर्मा, जसविन्दर सिंह, हरसिमरनजीत शर्मा, बीत सिंह निहंग, गुरमेल सिंह, नरिन्दर सिंह कबड्डी खिलाड़ी, जवाहर शर्मा और दर्शन सिंह ने सरकार से मांग करते कहा कि आर.ओ. प्लांट की बिजली का बिल तुरंत भरा जाए ताकि लोगों को पानी मिल सके।

क्या कहना है हैल्थ प्वाइंट प्राइवेट के मैनेजर का
हैल्थ प्वाइंट प्राइवेट के मैनेजर गुरविन्दर सिंह का कहना है कि यह प्लांट हैल्थ प्वाइंट प्राइवेट अधीन चलता है। यहां पानी का बिल भरने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है और यह प्लांट अपने खर्चे भी नहीं पूरे कर रहा तथा कंपनी आप्रेटर को वेतन अपनी तरफ से दे रही है। लोग कई-कई महीने बिल के पैसे नहीं देते। कंपनी द्वारा जल्द बिजली का बिल भरकर यह आर.ओ. सिस्टम चालू कर दिया जाएगा।

Anjna