15 दिनों से पेयजल के लिए परेशान हो रहे मोहल्ला शाहबाज नगर के लोग

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 03:57 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): मोहल्ला शाहबाज नगर के लोग गत 15 दिनों से पेयजल से वंचित हैं। जानकारी देते हुए मोहल्ला निवासियों ने बताया कि सरकारी पशु अस्पताल के पास से गुजरती वाटर सप्लाई वाली पाइप बार-बार लीक हो जाती है, जिस कारण मोहल्ले को सप्लाई होता पानी लीकेज के चलते आगे न जाने कारण बंद हो जाता है। मोहल्ला निवासी संबंधित मुलाजिमों को इस समस्या बारे अवगत करवा देते हैं । मगर  कोई कार्रवाई नहीं की जाती, फिर कुछ दिनों बाद किसी अन्य जगह से पाइप लीक हो जाती है। 

इस जगह से बार-बार पाइप लीक होने कारण गत लंबे समय से मोहल्ला निवासियों को पानी की सप्लाई न मिलने कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र का धरती निचला पानी खारा व शोरे वाला होने कारण मोहल्ला निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाटर वक्र्स की सप्लाई बंद होने कारण मजबूरन नलके का खारा पानी इस्तेमाल करना पड़ता है, जिससे शरीर पर खारिश व चमड़ी संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

मोहल्ला निवासियों की मांग है कि पीने वाले पानी की सप्लाई लगातार की जाए, नई पाइप डालकर इस समस्या से निजात दिलवाई जाए। इस समय बलदेव सिंह, गुरमेल सिंह, प्रदीप शर्मा, सुखदेव सिंह, भोला सिंह, महिन्द्र सिंह, जसकरन सिंह, गुरतेज सिंह, जगसीर सिंह, बलकार सिंह, नगिन्द्र सिंह, मल्ला सिंह, निर्मल सिंह व कुलविंद्र सिंह मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।

swetha