जल सप्लाई व सैनीटेशन इम्प्लाइज यूनियन ने दी संघर्ष तेज करने की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 12:10 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): जल सप्लाई व सैनीटेशन इम्प्लाइज यूनियन पंजाब ब्रांच श्री मुक्तसर साहिब द्वारा मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल  तीसरे दिन में दाखिल हो गई, परंतु कार्यकारी इंजीनियर व प्रशासन द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हुई जिस कारण यूनियन में रोष पाया जा रहा है। नेताओं ने चेतावनी देते कहा कि यदि हमारी मांगें न मानी तो संघर्ष तेज किया जाएगा व 25 अक्तूबर को पटियाला में रोष रैली की जाएगी।

ये हैं प्रमुख मांगें
6वें पे-कमीशन की रिपोर्ट लागू की जाए।
2 साल के बनते डी.ए. की किस्त दी जाए।
आऊट सोर्सिंग वाले कर्मियों का ई.पी.एफ. काटा जाए।
वेतन समय पर दिया जाए।
आऊट सोर्सिंग कर्मियों को पक्का किया जाए।
एक्सीडैंट बीमा करवाया जाए।
शहर की आबादी अनुसार फील्ड वर्करों की गिनती बढ़ाई जाए।
 

bharti