चाइना डोर के गट्टुओं समेत महिला गिरफ्तार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 11:03 AM (IST)

कोटकपूरा : चाइना डोर कारण लगातार घट रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से लोगों को चाइना डोर की बिक्री, स्टोर करने व प्रयोग रोकने के लिए सख्त हिदायत की गई है, परंतु सरकार की इन अपीलों व दलीलों का लोगों पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा। इस खिलाफ कार्रवाई को लेकर कानून सख्त न होने कारण लोग इसे बहुत हलके में ले रहे हैं व चाइना डोर की बिक्री का सिलसिला लगातार जारी है।

कोटकपूरा पुलिस की ओर से शमशेर सिंह शेर गिल डी.एस.पी कोटकपूरा व इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह भाटी एस.एच.ओ थाना सिटी के नेतृत्व में चलाई गई मुहिम तहत पुलिस की ओर से एक महिला को चाइना डोर समेत गिरफ्तार किए जाने का पता चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोटकपूरा के हवलदार गुरजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त के दौरान शहर में ही मौजूद थे तो इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक महिला अलका रानी अपने घर में पाबंधीशुदा चाइना डोर बेच रही है व अगर अभी रेड की जाए तो वहां से भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद हो सकती है।

पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को 12 गट्टू मार्का गोल्ड चाइना डोर समेत गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बध्ंाी हवलदार गुरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर बाद में उसे बर जमानत रिहा कर दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash