बिना तलाक दिए विवाहिता कर रही थी दूसरी शादी, पुलिस ने किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 10:12 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): पहले पति के साथ चल रहे तलाक के केस का अभी तक फैसला न होने पर दूसरी जगह विवाह कर रही एक  महिला को पुलिस ने आनंद  कारज उपरांत गुरुद्वारा साहिब से उसके अभिभावकों सहित  काबू कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में वरिंद्र सिंह वासी गांव हिमायूखेड़ा (हरियाणा) ने बताया कि बठिंडा के बीड रोड वासी नवजोत कौर पुत्री हरचरण सिंह  का विवाह मलेशिया में रहते उसके भाई जतिंद्रपाल सिंह से 24 अगस्त 2015 को हुआ था।

 

विवाह से डेढ़ माह बाद  वह अपनी पत्नी को साथ ले गया। लगभग 1 माह मलेशिया रहने उपरांत नवजोत वापस गांव हिमायूखेड़ा आ गई। करीब 11 दिन  हिमायूखेड़ा रहने उपरांत वह बठिंडा अपने मायके आ गई। यहां से उसने उन पर  दहेज प्रताडना का केस दर्ज करवा दिया, जोकि अभी बठिंडा की माननीय अदालत में चल रहा है। 

 

इस दौरान उनको जानकारी मिली कि अब वह मुक्तसर में फाजिल्का जिले के एक गांव के व्यक्ति से विवाह करवा रही है। इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाना सदर पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई करते नवजोत कौर, उसके पिता हरचरण सिंह व माता सुरिंद्र कौर को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। इस दौरान पहले तो उसने अपनी पहचान छिपाती रही परंतु बाद में वह मान गई और कहने लगी कि उसका तलाक हो चुका है। 

वरिंद्र सिंह द्वारा इस दौरान माननीय अदालत द्वारा मामले में डाली जा रही तारीखों संबंधी जानकारी दी गई। उधर जिस लड़के से यह लड़की अब विवाह करवा रही थी उसके अभिभावकों द्वारा भी लड़की विरुद्ध धोखाधड़ी संबंधी शिकायत थाना सदर पुलिस को दी गई। इस दौरान थाना सदर की एडीशनल एस.एच.ओ. अमनदीप कौर ने कहा कि मामले संबंधी वरिंद्र सिंह के अतिरिक्त आज जिस लड़के से इस लड़की का विवाह हो रहा था, द्वारा भी शिकायत आई है ।  फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है।  

swetha