1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय मिलने संबंधी की अरदास

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 02:24 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): 1984 के सिक्ख कत्लेआम में मारे गए सिक्खों व उनके पारिवारिक सदस्यों की आत्मिक शांति और इस कत्लेआम के सभी कातिलों को सजाएं दिलवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के जिला फिरोजपुर के प्रधान रोहित कुमार मांटू वोहरा, सीनियर अकाली नेता रतिन्द्र सिंह नीलू साईयांवाला, यूथ अकाली नेता महिन्द्र सिंह विर्क, सीनियर अकाली नेता मास्टर गुरनाम सिंह, जसविन्द्र सिंह जस्स बुटेवाला, एस.जी.पी.सी. मैंबर दर्शन सिंह बराड़ और प्रीतम सिंह मलसीयां आदि के नेतृत्व में श्री खालसा गुरु घर साहिब में पार्टी के नेताओं और वर्करों ने गुरु के चरणों में अरदास की। 

अरदास के उपरांत इन अकाली नेताओं ने कहा कि 1984 के सिक्ख कत्लेआम में स’जन कुमार जैसे कांग्रेसी नेताओं के इशारों पर उनके हत्यारे साथियों ने सैंकड़ों सिखों और बेगुनाह भोले-भाले लोगों की वहिशीयाना तरीके से हत्याएं कर दीं। उन्होंने कहा कि आज गुरु के चरणों में सभी शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और वर्करों ने अरदास की है कि जो कातिल आज तक पकड़े नहीं गए, उन्हें पकड़वाकर सजाएं दिलवाने की शिरोमणि अकाली दल को गुरु साहिबान शक्ति बख्शें और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलवाएं। उन्होंने अदालत की तरफ से सज्जन कुमार और उनके कुछ साथियों को सुनाई गई सजा के फैसले का स्वागत किया।
 

Vatika