1 किलो हैरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 09:59 AM (IST)

अबोहर(भारद्वाज, रहेजा): आज सी.आई.ए. स्टाफ अबोहर की पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार में सवार 2 लोगों को करीब 1 किलो हैरोइन सहित धर दबोचा, जबकि कार सवार एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 

पुलिस कप्तान विनोद चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ अबोहर के इंचार्ज सज्जन सिंह आज सायं अबोहर मलोट राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 10 पर गोबिंदगढ़ टी-प्वाइंट  से करीब आधा किलोमीटर पीछे अबोहर मलोट जी.टी. रोड पर नाका लगाकर खड़े थे कि इसी दौरान उन्होंने मलोट साइड से आ रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट को रुकने का इशारा किया तो इसी दौरान गाड़ी में सवार तीनों युवकों ने कार रोककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनमें से 2 युवकों को धर दबोचा, जबकि कार चालक भागने में कामयाब हो गया। सहायक सब-इंस्पैक्टर सज्जन सिंह ने इस बात की सूचना पुलिस उप क प्तान ग्रामीण मनजीत सिंह को दी, उनके वहां पहुंचने पर जब उनकी मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई तो 1 किलोग्राम हैरोइन बरामद हुई।

पकड़े गए युवकों की पहचान जसवंत सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर व संदीप सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी पक्का सीडफार्म के रूप में हुई, जबकि मौके से फरार युवक की पहचान रूपेन्द्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी पक्की, थाना ङ्क्षहदूमल कोट, हाल आबाद धर्मनगरी के रूप में हुई। थाना सदर पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ निषेध अधिनियम की धारा  21, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मौके पर पुलिस कप्तान डी मुख्तयार सिंह, पुलिस उपकप्तान राहुल भारद्वाज, पुलिस उपकप्तान मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी मौजूद थी।

Vatika