अफीम सहित 2 व्यक्ति काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2024 - 05:54 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज): वैरोके थाने की पुलिस ने 2 लोगों को 300 ग्राम अफीम, 2 मोबाइल फोन और 1500 रुपये राशि के साथ काबू किया है। जांच अधिकारी सहायक थानेदार चंद्र शेखर ने बताया कि वह सहायक थानेदार रतन लाल समेत पुलिस पार्टी के साथ संदिग्ध लोगों की चेकिंग करते हुए गांव बहमनीवाला पहुंचे तो सेमनाला पुल पर गांव महालम की तरफ गाड़ी की लाइट में 2 आदमी खड़े दिखाई दिए। जब उन्होंने पार्टी की गाड़ी देखी तो वे घबराकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्होंने आवाज में कहा कि हम लोग अफीम खाने के आदी हैं और कुछ अफीम आगे बेच देते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 2 व्यक्तियों को 300 ग्राम अफीम, 2 मोबाइल फोन और 1500 रुपये समेत काबू कर लिया। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में इन व्यक्तियों की पहचान संदीप कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र महेंद्र पाल निवासी ढाब घड़ियाल और बलविंदर सिंह उर्फ काका पुत्र करतार सिंह निवासी गांव खुईया सरवर नजदीक गुरुद्वारा संगतसर के रूप में हुई है। थाना वैरोके की पुलिस द्वारा अफीम के साथ गिरफ्तार किए गए संदीप कुमार उर्फ बिट्टू और बलविंदर सिंह उर्फ काका के खिलाफ मुकंदमा नंबर 42 दिनांक 13-04-2024 धरा 18/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash