अंतर्राष्ट्रीय बार्डर से 20 करोड़ रुपए की हैरोइन पकड़ी

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 06:01 PM (IST)

फिरोजपुर(मल्होत्रा): वर्ष 2017 में 5 किलो हैरोइन सहित गिरफ्तार होने के बाद इस मामले में 15 साल की सजा भुगत रहे कैदी ने पैरोल पर बाहर आते ही पुन: पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क साध कर हैरोइन मंगवानी शुरू कर दी।

काऊंटर इंटैलीजैंस के ए.आई.जी. अजय मलूजा ने बताया कि सूचना मिली कि पुराना तस्कर कश्मीर सिंह उर्फ शीरा, जो जेल से पैरोल पर बाहर आया है, ने पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क स्थापित कर पुन: हैरोइन मंगवाई है। उसके खिलाफ थाना एस.एस.ओ.सी. फाजिल्का में पर्चा दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा उसे अंतर्राष्ट्रीय बार्डर की शामेके चैक पोस्ट के रास्ते हैरोइन भिजवाई गई है। बी.एस.एफ. के साथ मिलकर कश्मीर सिंह शीरा की निशानदेही पर बार्डर पर सर्च ऑप्रेशन चलाया गया तो खेत में दबा कर रखी प्लॉस्टिक की 2 बोतलें बरामद हुईं जिनमें हैरोइन भरी हुई थी। बरामद हैरोइन का वजन 4 किलो 160 ग्राम है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ 80 लाख रुपए आंकी जा रही है।

Vaneet