मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 11:37 AM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में आते-जाते राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाले और वाहन तथा मोबाइल फोन आदि चोरी करने वाले गिरोहों के 6 सदस्यों को थाना सिटी फिरोजपुर, थाना कैंट फिरोजपुर और थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से काबू किया है, जिनसे लोगों के स्नैचिंग किए हुए 5 मोबाइल फोन, एक चोरी का मोटरसाइकिल और सरकारी स्कूल का तोड़ कर चोरी करके ले जाया जा रहा एल्युमिनियम गेट का मेटेरियल बरामद हुआ है।

एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस जब ए.एस.आई. जंग सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए शहीद उधम सिंह चौक के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि पृथ्वी राजपूत पूर्व गंजी पुत्र विकास उर्फ जीता वासी मक्खू गेट फिरोजपुर शहर, प्रदीप पुत्र बाज वासी गुरमुख कॉलोनी फिरोजपुर शहर और गब्बर सिंह पुत्र रामलाल वासी बूटेवाला आते जाते राहगीरों के हाथों से मोबाइल फोन छीन लेते हैं जो सिविल अस्पताल फिरोजपुर शहर के बाहर बने नए पार्क के पास छीने गए मोबाइल फोन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं, तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत छापेमारी करते हुए नामजद तीनों कथित चोरों को काबू किया गया जिनसे लोगों से छीने हुए 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ ए.एस.आई. हरबंस सिंह के नेतृत्व में थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने एकलव्य पुत्र दौलत और माइकल पुत्र ओमप्रकाश निवासी बस्ती भट्टियां वाली को गिरफ्तार करते हुए उनसे 2 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्हें बताया कि जब थाना कैंट की पुलिस ए.एस.आई. हरबंस सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए लाइटो वाले चौक के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि एकलव्य, माइकल और अकाश चोरी किए मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन आगे बेचने का धंधा करते हैं जो अब भी चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल और मोबाइल बेचने के लिए यतीमखाना चौक के पास ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत रेड करते हुए एकलव्य और माइकल को काबू किया गया जिनसे एक आइफोन और एक ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने ए.एस.आई. राज सिंह के नेतृत्व में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के कम्युनिटी हॉल एल्युमिनियम का गेट तोड़कर चोरी करके लेजा रहे आकाशदीप उर्फ अकाशी पुत्र बूटा वासी बजीदपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता अनमोल शर्मा वासी गांव बजीदपुर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि जब वह अपने दोस्त के साथ सैर करने के लिए जा रहा था और वह स्कूल के पास से निकलने लगा तो उसने आकाशदीप को स्कूल के कम्युनिटी हॉल का एल्युमिनियम से बने गेट का शीशा तोड़कर गेट चोरी करके ले जाते हुए देखा और उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए कथित चोरों से पूछताछ की जा रही है और उनके के खिलाफ थाना फिरोजपुर सिटी, थाना फिरोजपुर कैंट और थाना कुलगढ़ी में मामले दर्ज किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

News Editor

Kalash