नगर परिषद की टीम ने की छापामारी, 78 किलो पॉलीथिन बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 02:06 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज, रहेजा): केन्द्र सरकार व पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला उपायुक्त मनप्रीत सिंह छतवाल व उपमंडल अधिकारी पूनम सिंह के निर्देशानुसार नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी गुरदास सिंह के आदेशों पर नगर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर दुकानों की चैकिंग करते हुए भारी मात्रा में पॉलीथिन बरामद कर कई दुकानों के चालान काटे।

यह जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत अभियान के कोआर्डीनेटर गुरविंदर सिंह ने बताया आज उनकी टीम ने बाजार नंबर 4, 9, सर्कुलर रोड तथा बस स्टैंड के निकट लिफाफा विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर वहां से बैन किए करीब 78 किलो पॉलीथिन के लिफाफे बरामद कर उनके चालान काटे।

उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। गुरविंदर सिंह ने सभी पॉलीथिन विक्रेताओं तथा फल-सब्जी विक्रेताओं से बैन किए गए पॉलीथिन न बेचने की अपील की है। इस मौके पर सैनेटरी अश्विनी मिगलानी, प्रदीप कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Vatika