कर्ज से परेशान व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 06:31 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): थाना लक्खोके बहराम के अंतगर्त पड़ते गांव राजा राए में बीते दिन एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर जहरीली दवाई पी ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त मामलें में थाना लक्खोके बहराम की पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर एक बैंक कर्मचारी व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने की विभिन्न धाराओ तहत मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए थाना लक्खोके बहराम सहायक इंस्पैक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता वीरो बीबी पत्नी देस सिंह वासी राजा राए ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन में 10 मरले जमीन पर प्राईवेट फाईनांस कंपनी एस.के फाईनांस से 1 लाख 85 हजार रुपए का कर्जा लिया था, जोकि ब्याज सहित 2 लाख 50 हजार हजार रुपए हो गया था और कंपनी की तरफ से उन्हें कर्ज की किश्तों के लिए परेशान किया जा रहा था, जिसको लेकर उसका पति परेशान रहता था और बीते दिन उसके पति देस राज ने कोई जहरीली दवाई पी ली और जब उसे उपचार के लिए हकीम किशोरी लाल अस्पताल गुरुहरसहाय में दाखिल करवाया गया तो वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामलें की जांच कर रहे बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त में हिंदी बोलने वाले एस.के फाईनांस कंपनी के अज्ञात व्यक्ति और जय दीप कर्मचारी एचडीएफसी बैंक ब्रांच ममदोट के खिलाफ मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News