स्कूल वैन व कार में हुई मामूली टक्कर के बाद DC कार्यालय के समक्ष लगा जाम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:26 AM (IST)

फिरोजपुर(भुल्लर): आज सुबह डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के सामने सड़क पर एक स्कूल वैन व कार में मामूली टक्कर होने के कारण पैदा हुए विवाद के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। कार सवार का भारतीय फौज के साथ संबंधित होना बताया गया। जो पहले तो स्कूल वैन के चालक से क्षतिपूर्ती की मांग करता रहा और उसने स्कूल वैन सड़क किनारे ही रुकवा दी।

स्कूल वैन इस स्थिति में खड़ी हुई थी कि पीछे आ रहा एक ट्राला उसके पीछे लग गया। जिस कारण पूरी सड़क बंद हो गई। स्थिति यह बनी कि स्कूल वैन आगे से फुटपाथ के साथ लग गई। जिस कारण इस तरफ से निकलने वाले राहगीरों के लिए कोई जगह नहीं बची। ट्राले के पीछे आकर और वाहन लग गए। जिस कारण हालत यह बन गई कि ट्राला पीछे नहीं हो सकता था और स्कूल वैन फुटपाथ कारण आगे नहीं जा सकती थी।

डिप्टी कमीशन और जिला पुलिस प्रमुख का कार्यालय सामने होने के कारण यहां खड़ी पुलिस को हाथों-पैरों की बन आई। आखिर पुलिस मुलाजिमों व सुखजिन्दर सिंह टिब्बी की मेहनत के साथ ट्रैफिक जाम को खोल दिया गया। 

Vatika