लापता हुए एडवोकेट भूपेंद्र बराड़ का 11 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 12:49 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): 31 मई की दोपहर के बाद संदिग्ध हालात में लापता हुए फिरोजपुर के सीनियर वकील भूपेंद्र सिंह बराड़ का 11 दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं लगा। उनका परिवार उनकी तलाश में जुटा हुआ है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई की दोपहर के बाद एडवोकेट भूपेन्द्र बराड़ की कार एक नहर के किनारे खड़ी मिली थी और तब से लेकर आज तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस द्वारा संदेह व्यक्त व्यक्त किया जा रहा है कि शायद एडवोकेट भूपेंद्र बराड़ ने नहर में छलांग लगा दी हो, मगर दूसरी ओर फिरोजपुर के लोगों का मानना है कि भूपेंद्र बराड़ का कुछ लोगों द्वारा अपहरण किया गया हो सकता है। 

लोगों का मानना है की एडवोकेट भूपेंद्र बराड़ सीनियर वकील थे और वकालत के दौरान हो सकता है कि कुछ लोगों ने उनसे रंजिश रखते हुए उनका अपहरण कर लिया हो। लोगों का मानना है कि पुलिस को एडवोकेट भूपेंद्र बराड़ की तलाश के साथ-साथ अलग-अलग  पहलुओं पर काम करना चाहिए, क्योंकि एडवो. बराड़ को ऐसी कोई परेशानी नहीं थी कि वह नहर में छलांग लगाते।  

Vatika